Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  अवैध ठिकाने पर खाद्य विभाग ने की छापेमारी, भारी मात्रा में चावल किया बरामद

 अवैध ठिकाने पर खाद्य विभाग ने की छापेमारी, भारी मात्रा में चावल किया बरामद

हाथरस। जिले में अवैध रूप से राशन के चावल की खरीदारी चरम सीमा पर की जाती है। केंद्र सरकार के द्वारा करोड़ों अरबों रुपए खर्च कर यह चावल गरीबों का निवाला बनाया जाता है। उसी निवाले पर यह अवैध चावल कारोबारी डाका डाल रहे हैं चावल माफिया उस राशन के चावल को बहुत ही सस्ते दामों में खरीद कर अपने अपने गोदामों में जमा कर लेते हैं और वहां से हरियाणा दिल्ली और स्थानीय राइस मिलर को बेच देते हैं। स्थानीय जिम्मेदारों की मिलीभगत से चावल का यह काम जिले में बहुत हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि जिस अवैध चावल के ठेकेदार से सेटिंग बाजों की सेटिंग बिगड़ जाती है। वही छापा पड़ जाता है और कार्यवाही की खानापूर्ति कर दी जाती है ऐसा ही एक अवैध चावल का ठिकाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के अमरपुर गांव में था। जहां पर आज खाद विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी कर भारी मात्रा में चावल को जप्त किया गया है ।अब देखना यह होगा कि विभाग के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या पूर्व की तरह खानापूर्ति कर इतिश्री कर दी जाएगी।