Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » “हाली अवार्ड” से सम्मानित हुए व्यंग्यकार देवेन्द्र दीक्षित शूल

“हाली अवार्ड” से सम्मानित हुए व्यंग्यकार देवेन्द्र दीक्षित शूल

सिकंदराराऊ। नगर की उर्दू संस्था बज्मे हाली द्वारा एक गंगा जमुनी मुशायरा अंसारिया पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। जिसमें वर्ष में एक कवि के सम्मान के रूप में प्रसिद्ध व्यंग्यकार देवेन्द्र दीक्षित शूल को “हाली अवार्ड “से सम्मानित किया गया। वहीं एक शायर को सम्मानित करने के क्रम में एटा के शकील सहर एटवी को भी हाली एवार्ड से नवाजा गया। उक्त कार्यक्रम के संयोजक शमशुल अहद शम्स रहे। दूसरे शहरों पधारे एवं स्थानीय कवि व शायरों ने उत्तम काव्य पाठ कर सुबह 3:00 बजे तक श्रोताओं को बांधे रखा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजू अंसारी ,आकिल हुसैन, मुनीम जी, हरपाल सिंह यादव ,अवशेष विमल , शिवम आजाद , अवनेश यादव , इरफान अंसारी आदि रहे।