Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला के कान के बाले लूटकर भागे बाइक सवार लुटेरे

महिला के कान के बाले लूटकर भागे बाइक सवार लुटेरे

कानपुर। तात्यातोपे नगर के फेस टू के रहने वाले एलआईसी एजेंट हिमांशू तिवारी ने बताया कि घर के पास स्थित परचून की दुकान पर आज दोपहर पत्नी स्वाति कुछ सामान लेने गई थी। वहॉ से वापस लौटते समय पीछे से आये तेज रफ्तार बाइक सवार लूटेरे ने झपटा मार कर कान के बाले नोचे और हाईवे की भाग निकला। स्वाति ने बताया कि शोर मचाने पर कुछ लोगो ने उसका पीछा किया, मगर लूटेरे हाईवे की तरफ भाग निकले। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई।मौके पर पहुंची गुजैनी पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी खंगाले, जिसमे एक संदिग्ध भागता हुआ दिखा ।जिसकी जॉच कर जल्द ही लूटेरे की धरपकड़ की जायेगी।