Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्दुत लाइन में फॉल्ट होने से गेंहू की फसल हुई जलकर खाक

विद्दुत लाइन में फॉल्ट होने से गेंहू की फसल हुई जलकर खाक

सादाबाद। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव कुरसंडा में शुक्रवार को विद्युत लाइन में फॉल्ट होने से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ताराचंद, श्याम सुंदर, राधेश्याम व राजकुमार पुत्रगण श्यामलाल निवासीगण कुरसंडा ने इस बार खेत में गेंहू की फसल की थी। इनके खेत के ऊपर से हाईवोल्टेज लाइन गुजर रही है। शुक्रवार को लाइन में फॉल्ट होने से निकली चिंगारी से खड़ी फसल में भयानक आग लग गई। इससे बीस बीघा खेत की फसल जलकर खाक हो गई। किसानों की मानें तो आग लगने से करीब पांच लाख रूपये का नुकसान हुआ है। इस मामले में पीड़ित किसानों ने अधिशाषी अभियंता को शिकायत देकर मुआवजे की मांग की है।
आपको बता दें कि इन दिनों किसानों की फसल पक कर पूरी तरह तैयार हो गई है, कहीं-कहीं फसलें कटने का नंबर भी लग चुका है वहीं दूसरी तरफ गर्मी का भी विकराल रूप दिखाई दे रहा है तो सूर्य देवता भी अपने पूरे चरम पर है। थोड़ी सी चिंगारी से किसान की फसल को भारी नुकसान हो गया बताते हैं कि फसल के ऊपर से विद्युत लाइन जा रही थी और लाइन में फॉल्ट होने से आग लग गई जो देखते-देखते थोड़ी देर में पूरे खेत में लग गई और किसान कि 18 से 20 बीघा की फसल जलकर राख हो गई बेचारे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है उन्होंने मांग की है कि उन्हें मुआबजा मिले।