Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जहरखुरानी के शिकार युवक को बस चालक ने हाईवे पर उतारा

जहरखुरानी के शिकार युवक को बस चालक ने हाईवे पर उतारा

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। रोडवेज की बस से यात्रा के दौरान एनटीपीसी के अरखा ऐशपांड पर नौकरी करने वाला एक युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया। जिसे बस चालक द्वारा अरखा गांव के निकट हाईवे के किनारे बस से नीचे उतार दिया गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने युवक को सीएचसी पहुंचाया है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस चालक और परिचालक के हरकतों से परेशान होने वाले यात्रियों से हर दिन एक नया मामला उजागर हो रहा है। जहर खुरानी का शिकार हुआ युवक गोरखपुर जिले के गंगोह थाना के अंतर्गत गंगोह कस्बा का निवासी जिसका नाम राजन है। जो कि ऊंचाहार एनटीपीसी पर अरखा स्थिति राख निस्तारण केंद्र पर नौकरी करता है। करीब दस दिन पूर्व परियोजना प्रबंधन से अवकाश लेकर घर गया हुआ था। शुक्रवार को परिवहन निगम की बस से अरखा ऐशपांड के लिए वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में कहीं जहर खुरानी गैंग का शिकार हो गया। जिसे गंभीर अवस्था में बस चालक व यात्रियों द्वारा अरखा गांव के निकट लखनऊ प्रयागराज हाईवे के किनारे उतार दिया गया और बस अपने गंतव्य की ओर चली गई। राहगीरों ने सड़क किनारे युवक को पड़ा हुआ देखा तो पीआरबी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को गंभीर अवस्था में सीएचसी लाई है। जहां उसका उपचार किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि युवक जहरखुरानी गैंग का शिकार हुआ था। जो कि गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। इलाज के बाद स्वस्थ होने पर उसे भेज दिया गया है। जबकि कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि पीआरबी पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिली है। किसी भी व्यक्ति द्वारा प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।