Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्नी से झगड़े के बाद पति ने लगाई फांसी

पत्नी से झगड़े के बाद पति ने लगाई फांसी

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के आई सेक्टर निवासी कुंती चौरसिया के मकान मे किराये पर रहने वाले उमाकांत गौतम के बड़े बेटे संदीप गौतम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। म्रतक की माँ लक्ष्मी ने बताया कि घटना के समय वह घर मे फूलो की माला बना रही थी। वही पिता उमाकांत व छोटा भाई सुधीर भी काम पर गये हुये थे।लक्ष्मी ने बताया कि पत्नी गायत्री को साथ संदीप बारह देवी मन्दिर से दर्शन करके वापस आया था। कुछ देर बाद संदीप और गायत्री मे किसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ था। जिसके बाद संदीप ने अंदर कमरे मे जाकर साड़ी के सहारे पंखे के कुंड़े मे फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर छोटा भाई सुधीर व पिता उमाकांत डियूटी से फौरन घर पहुंचे और संदीप को निजी अस्पताल मे लेकर गये, जहाँ डाक्टरो ने संदीप को म्रत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन संदीप के म्रत शरीर को लेकर घर पहुंचे। संदीप के म्रत शरीर को देख घर मे कोहराम मच गया। बर्रा इंसपेक्टर ने कहा कि ऐसी किसी भी घटना की जानकारी नही मिली है। यदि कोई सूचना आती है तो जाँच की जायेगी।