Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जहरखुरानी का ई-रिक्सा लूटने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

जहरखुरानी का ई-रिक्सा लूटने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

फिरोजाबाद। एसओजी व थाना रामगढ पुलिस टीम ने गैंग बनाकर गरीब लोगों द्वारा चलाये जाने वाले ई-रिक्शा चालकों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ई रिक्शा लूट व चोरी करने वाले 4 कुख्यात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 6 ई-रिक्शा, एक ऑटो व 8 मोबाइल बरामद हुये है। पुलिस ने षनिवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षकआशीष तिवारी ने बताया कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से ई-रिक्शा को बुक करके ले जाकर जहरखुरानी कर ई-रिक्शा चोरी व लूटे जाने की घटनायें सामने आ रही थी। इन घटनाओं के खुलास के लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि एसओजी प्रभारी रवि त्यागी व थाना रामगढ़ प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ सूचना पर जहरखुरानी कर ई-रिक्शा चोरी करने वाले गैंग के 4 सदस्यों साबिर पुत्र सुदामा, रज्जाक उर्फ सज्जाक पुत्र चुन्ना निवासीगण डेरा बंजारा त्रिलोकपुर थाना नारखी, सलमान पुत्र इन्तजार निवासी मौहल्ला रुकनपुरा थाना शिकोहाबाद व मौहम्मद फैजान पुत्र मौहम्मद मुकीम निवासी अशरफगंज रोड रसूलपुर को गिरफ्तार किया है। जवकि इनका एक साथी शिवान भाग गया। पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि हम हम सभी लोग ई रिक्शा चालक से बात करके बुकिंग कर लेते है और रास्ते में उसे नशीला पर्दाथ खिलाकर उसे बेहोश करने के बाद उसका समान एंव ई रिक्शा लेकर चले जाते हैं। और बाद में ई रिक्शा को बेच देते हैं। उससे मिले धन को आपस में हम लोग बाँट लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।