Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बकाएदारों का कनेक्शन काटने पहुंचे संविदाकर्मी के साथ हुई मारपीट

बकाएदारों का कनेक्शन काटने पहुंचे संविदाकर्मी के साथ हुई मारपीट

ऊंचाहार/रायबरेली पवन कुमार गुप्ता। रोहनियां विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदाकर्मी विभागीय आदेश के बाद बकायदारों का कनेक्शन काटने गया था। तभी आरोप है कि आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट की है। पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन माता प्रसाद गुरुवार को उसरैना गांव में बकायदारों को नोटिस देने के बाद विभागीय आदेशानुसार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट रहा था।आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक लोगों ने गाली गलौज करते हुए उसको पीटना शुरू कर दिया ।जिसके बाद सूचना पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर मौके से भाग निकले।
पीड़ित ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।कोतवाल शिवशंकर सिंह का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है। जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।