Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा नेत्री के घर में सेंध लगाते तीन धरेे

भाजपा नेत्री के घर में सेंध लगाते तीन धरेे

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के कुन्दन महल के समीप भाजपा नेत्री के घर चोरी करने आये तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
थाना दक्षिण क्षेत्र के कुन्दन महल के समीप निवासी भाजपानेत्री ममता कठेरिया/ बाल्मीक के घर आज दोपहर दिन दहाडे तीन चोर घर मे ंप्रवेश कर गये। जिसकी जानकारी किसी तरह घर में बैठी ममता कठेरिया को हो गयी। जिसने कमरे को बन्द करने के बाद डालय 100 को सूचना कर दी। मौके पर पहुची पुलिस ने चोरी करने आये तीन लोगो को मौके से ही पकड लिया। चोरी करने आये पकडे गये चोरो से पुलिस पूछताछ कर रही है। क्षेत्र में चर्चा भी कि उक्त चोरो से विगत कुछ दिन पूर्व भाजपा नेत्री का विवाद भी हो चुका है।