Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महामना मदन मोहन मालवीय सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ

महामना मदन मोहन मालवीय सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ

ऊंचाहार.रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । एनटीपीसी कर्मचारियों द्वारा गठित संस्था एनटीपीसी सीएसआर द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत ऊंचाहार विकास खण्ड के सभी पच्चीस पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 8 के बालिकाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण देने की योजना का शुभारंभ किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद, ऊंचाहार में शुक्रवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती तथा महामना मालवीय जी के चित्र पर मालार्पण करके किया गया।संस्था के महासचिव ओ.एस. पाण्डेय ने संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। संस्था के अध्यक्ष चन्द्र शेखर मिश्र ने कौशल विकास के अंतर्गत कई सेवाओं का शुभारंभ करने के विचार व्यक्त किए। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने संस्था के सेवा कार्यों के प्रति खुशी व्यक्त करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन दयानन्द मिश्र ने किया। कार्यक्रम में अमित, विवेक , गौरव और शशिप्रभा के साथ कुल 50 बालिकाएँ उपस्थित रहीं।