Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भगवान महावीर की जयंती पर निकली शोभायात्रा

भगवान महावीर की जयंती पर निकली शोभायात्रा

सिकंदराराऊ, हाथरस। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती गुरुवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर नगर के जैन मंदिर में पारंपरिक रूप से भक्तों ने पूजन-अर्चन कर महावीर स्वामी के वचनों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी और भव्य शोभा यात्रा से हुई। गाजे-बाजे के साथ जैन मंदिर से शुरू हुई शोभा यात्रा , चांदगढी, ब्राह्मणपुरी , मटकोटा, बड़ा बाजार, तिराहा बाजार, नयागंज से होती हुई चांदगढी स्थित जैन मंदिर परिसर में समाप्त हुई। यात्रा में शामिल भक्त जीयो और जीने दो.., जीव हत्या बंद करो.. और सर्वधर्म समभाव के नारे लगाते और नृत्य करते चल रहे थे। रथ पर रखी महावीर स्वामी की प्रतिमा का भक्तों ने आरती, वंदन किया। जैन मंदिर के छात्रों ने बैंड बाजे की धुन बजाकर स्वागत किया। इससे पूर्व मंदिर में पूजा अर्चना करके तथा भगवान महावीर स्वामी की आरती उतारकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया ।
वक्ताओं ने कहा कि समाज को महावीर स्वामी के शांति, अहिंसा और सदभावना की बहुत जरूरत है। उनके बताये मार्ग पर चलकर ही विश्व शांति संभव है। इस अवसर पर राजकुमार जैन , शिव कुमार जैन, राम कुमार जैन , मनोज जैन, सुशील जैन ,रमेश जैन ,राजीव जैन, राहुल जैन ,संजीव जैन, अरिहंत जैन, रिंकू जैन ,अनिल जैन ,अभिषेक जैन, राजेश कुमार जैन ,मुदित जैन, अमित जैन, महावीर ज्वेलर्स ,पारस जैन, वर्धमान जैन , रजत जैन, नैतिक जैन , ओम जैन, नीतू जैन, अंजना जैन, वैशाली जैन, सृष्टि जैन, बीना जैन, प्रशांत जैन , अंशुल जैन, आयुष जैन, उत्कर्ष जैन, तनिष्क जैन, विनोद कुमार जैन , ममता जैन, अभिषेक जैन आदि मौजूद रहे।