Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुहागनगरी में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई हनुमान जयंती

सुहागनगरी में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई हनुमान जयंती

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में हनुमान जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। सुबह से ही बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में भव्य फूल बंगला सजाया गया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में हनुमान गढ़ मंदिर पर हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रातः काल मंदिर महंत पं. जगजीवनराम मिश्र इंदु गुरू जी ने हनुमान जी महाराज का दुग्धाभिषेक किया। इसके बाद स्वर्ण चोला एवं स्वर्ण आभूषणों से श्रंगार किया। मंदिर प्रांगण जय बजरंग बली के जयकारों से गुजायमान हो गया। वहीं मंदिर प्रांगण को मथुरा-वृंदावन के कलाकरों द्वारा बेला, गुलाब, गेंदा आदि फूलों से सजाया गया। जो अलग ही छटा बिखेर रहा था। वहीं देर शाम आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान पं. उत्तर दत्त, पं. राजीव लोचन मिश्र, पं. राजेन्द्र शर्मा के अलावा हनुमान भक्त मौजूद रहे। वहीं पाठक मार्केट रसूलपुर पर राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदूवादी पंडित हृदेश शर्मा ने हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण किया। इस दौरान राजकुमार राठौर, सतीश चंद्र राठौर, सतीश बाबा चक, अभय पाठक, अरुण राठौर, मनोज प्रताप सिंह राठौर, संजय राठौर, पप्पू दुबे, अजय राठौर, राहुल गर्ग, विपिन शर्मा, अनिल प्रजापति, बबलू शंखवार, हिमांशू गर्ग आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं कृष्णा पाड़ा स्थित केसरी नंदन जी महाराज मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य फूल बंगला सजाया गया। साथ ही हनुमान जी का भव्य श्रृंगार, सायं कालीन आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान प्रमोद राजोरिया, अमर वर्मा, ललित राजोरिया, मंदिर महंत रामदास पुजारी, राकेश राजोरिया कुक्कू, राजू शर्मा आदि मौजूद रहे।