Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एम्बुलेन्स कर्मी 108 नम्बर पर कॉल मत किया करे

एम्बुलेन्स कर्मी 108 नम्बर पर कॉल मत किया करे

unnamed (5)jतेज रफ्तार कार ने एक औरत एक लड़की सहित दो मासूम बच्चों को मारी टक्कर जिससे सभी गम्भीर रूप से घायल हो गए।
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कल्याणपुर की तरफ से शिवली की ओर तेज रफ्तार से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर एक गुमटी में जोरदार टक्कर मारते हुए चार लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया। घायलों को पुलिस ने सीएचसी शिवली पहुंचाया। रामकुमारी पति अशोक 40 वर्ष व ज्योति पुत्री अशोक 17 वर्ष राहुल पुत्र लालाराम 8 वर्ष राजू पुत्र रामबाबू 9 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको सीएचसी शिवली पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि एम्बुलेन्स को कई बार फोन किया गया परन्तु एम्बुलेन्स घण्टों तक नही आई। तब घायलों को सीएचसी शिवली प्राइवेट गाड़ी से पहुंचाया गया। कार मालिक को पुलिस थाने ले गयी। पर सीएचसी में डॉक्टर नही मिले। फार्मेशिस्ट रामेन्द्र कुमार ने बताया कि नरेश चन्द्रा व अमरेश की ड्यूटी थी पर वो आये नही है। वही फार्मेशिस्ट रामेन्द्र व वार्डबॉय हिमांशु त्रिवेदी ने घायलों का ईलाज किया। उसके बाद घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया गया। अस्पताल कर्मी व एम्बुलेन्स कर्मी ने घायलों की मदद तक नही की ग्रामीणों ने खुद ही स्ट्रेक्चर से घायलों को एम्बुलेन्स में किया। किसी कर्मी ने हाथ तक लगाना ठीक नही समझा। रिफर करने के लिए एम्बुलेन्स को फोन किया गया पर वह घण्टों तक नही पहुंची। एम्बुलेन्स कर्मी विकास मिश्रा अस्पताल में पहुँचते ही नसीहत देने लगे कि 108 नम्बर पर कॉल मत किया करे। ज्यादा जल्दी हो तो मरीजों को अपनी गाड़ी से अस्पताल ले जाओ। जब पत्रकारों ने सवाल किए तो एम्बुलेन्स कर्मी विकास मिश्रा ने अपशब्द भाषा का प्रयोग करने लगे और मरीजों को ले जाने से मना कर दिया। लाख कोशिशों के बाद घायलों को जिला अस्पताल ले गए। विकास मिश्रा ने पत्रकारों को देख लेने तक कि धमकी दे डाली। मिश्रा ने कहा कि पत्रकार मेरे लिए कुछ मायने नही रखते जो करना है।