Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैठक में अनुपस्थित रहे ग्राम रोजगार सेवकों से अधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

बैठक में अनुपस्थित रहे ग्राम रोजगार सेवकों से अधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक बैठक में अनुपस्थित रहने पर 23 ग्राम रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए रोका गया एक दिन का वेतन।
प्रत्येक सोमवार को मनरेगा कार्य योजना के अंतर्गत ग्राम सभाओं में ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा की जाती है। जिसके अंतर्गत नए सत्र में सोमवार को सभी ग्राम रोजगार सेवकों की बैठक बुलाई गई थी। जिस पर बैठक में अनुपस्थित पाए जाने वाले आशा देवी, रमेश कुमार, सत्य प्रकाश, सुशीला देवी, अनिल कुमार, सुनील कुमार, सीमा देवी, राजकरण तिवारी, और वंदना आदि समेत 23 ग्राम रोजगार सेवक अनुपस्थित पाए गए। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित सभी ग्राम रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण मांगा है। इस बाबत खंड विकास अधिकारी तेजराम वर्मा ने बताया कि ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण यदि संतोषजनक ना पाया गया तो उनका एक दिन का मानदेय रोका जाएगा।