कानपुर देहात। नवागंतुक जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखागार, कलेक्ट्रेट नाजिर कार्यालय, नजारत, इंगलिश रिकार्ड रूम, जिला निबन्धक कार्यालय, स्टाम्प, संग्रह कार्यालय, दैवीय आपदा कार्यालय, क्रिमिनल रिकार्ड रूम, सहायक निर्वाचन कार्यालय, पंचायत निर्वाचन कार्यालय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व कार्याल, जिला प्रोबेशन कार्यालय इत्यादि कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यालयों के दस्तावेजों को चेक करने साथ ही उन महत्वपूर्ण दस्तावेजों के उपयोगिता एवं प्रासंगिकता के बारे में भी जानकारी की, जिलाधिकारी ने दैवीय आपदा कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आपदा बाबू से कहा कि बिजली गिरने के सम्बन्ध में एक एप आया है, इस एप के माध्यम से 4 घण्टे पूर्व ही जानकारी मिल जाती है, जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले, जिससे कि आप एक बड़ी घटना से लोगों को बचा सकते है। इससे पता चलता है कि जिलाधिकारी आमजन के प्रति कितना संवेदनशील है, जिलाधिकारी ने कहा कि दैवीय आपदा के जितने मामले लंबित है उनका निस्तारण शीघ्र कराये तथा जनता को इससे लाभ पहुंचाये। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रावलियों का रख-रखाव सही प्रकार से किया जाये, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, जनता के हित में जो कार्य है उनका लाभ अवश्य जनता को मिलना चाहिए, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालयों में उपस्थित हो तथा जो दायित्व दिये जाये उनका सम्पादन अच्छे से करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्टेªट आदि अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।