कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में खण्ड विकास अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजित हुई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने तैनाती स्थल पर अवश्य निवास करें तथा अपने अधीनस्थों को भी प्रेरित करें कि वो भी अपने तैनाती स्थल पर ही रहे तथा प्रतिदिन प्रातः क्षेत्र में भ्रमण अवश्य करें तथा साफ-सफाई इत्यादि संपूर्ण व्यवस्था दुरुस्त कराएं, उन्होंने कहा कि आवास योजना, मनरेगा के कार्य, तालाबों के सौन्दरीकरण एवं तालाबों में जल भराव का कार्य प्राथमिकताओं के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित गौशालाओं का भ्रमण करें तथा वहां पर संपूर्ण व्यवस्थाऐं दुरुस्त कराएं। वही मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आवास योजना के तहत जो 97 आवास पूर्ण होने में कुछ कमियां है उन्हें शीघ्र पूर्ण कराये, जिससे कि जनता को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की जो योजनाऐं चल रही है उनका लाभ गरीब जनता को मिले ऐसा प्रयास हम सभी का होना चाहिए, उन्होंने कहा कि ‘‘कैच द रेन‘‘ के तहत जल संरक्षण हेतु सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं की जाये, नदियों के जीर्णोद्धार हेतु कार्य किया जाये। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक विकास खण्ड क्षेत्र में एक बड़े तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाये, मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन के आधार सत्यापन का कार्य चल रहा है जिसमें प्रगति कम है, इससे जनपद की छवि खराब हो रही है, उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 250 के लक्ष्य को पूरा किया जाये। इसमें समाज कल्याण अधिकारी की मदद सभी खण्ड विकास अधिकारी करे, समाज कल्याण अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर इस कार्य में प्रगति लाये। इस मौके पर पीडी दिनेश यादव, डीसी मनरेगा हरीशचन्द्र, समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।