Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वन विभाग द्वारा पौधरोपण हेतु तैयार किये जा रहे पौधे

वन विभाग द्वारा पौधरोपण हेतु तैयार किये जा रहे पौधे

कानपुर देहात।प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि आगामी वर्षाकाल में वन विभाग एवं अन्य 26 विभाग मिलकर जनपद कानपुर देहात मे शासन द्वारा निर्धारित 59 लाख पौधरोपण के लिए वन विभाग 24 पौधशालाओ में पौध उपलब्ध कराने की तैयारी जोर-शोर से कर रहा है। जिसमे शीशम, सागौन, कंजी, चिलबिल, पीपल, बरगद, आदि के पर्यावरणीय पौधो के साथ अमरूद, आम, नीबू, करौंदा, सहजन, शरीफा, शहतूत, जंगलजलेबी आदि के फलदार पौधों को तैयार किया जा रहा है। प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा है कि इसमें जनपद के प्रत्येक नागरिक का सहयोग जरूरी है जिससे कानपुर देहात की धरती को हरा भरा बनाया जा सके, बंजर भूमि को पुनः कृषि उपयोग हेतु बनाया जा सके, इसमें उन्होंने जनपद के संभ्रान्त लोगों, पत्रकार बन्धुओं से भी अपील की है कि वे इसमें सहयोग करें।