Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद स्तरीय अप्रेन्टिसशिप मेला का सफल हुआ आयोजन

जनपद स्तरीय अप्रेन्टिसशिप मेला का सफल हुआ आयोजन

कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में आज  21.04.2022 को जनपद कानपुर देहात में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर में मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय अप्रेन्टिसशिप मेला का सफल आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ एम0एल0सी0 अविनाश सिंह चौहान द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा की गयी, इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय भी उपस्थिति रहीं। उक्त मेले में आई0टी0आई0 एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद में स्थापित औद्योगिक इकाईयों द्वारा अप्रेन्टिसशिप/रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया। इकाईयों द्वारा आई0टी0आई0 के सहयोग से अप्रेन्टिसशिपपोर्टल{¼www.apprenticeshipindia.org½}  पर पंजकरण किया गया, साथ ही प्रतिभागी प्रशिक्षार्थियों काभी पंजीकरण किया गया। पंजीकरण उपरान्त विभिन्न औद्योगिक अधिष्ठानों द्वारा सामान्य साक्षात्कार के माध्यम से विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षार्थियों को अप्रेन्टिसशिप ऑफरलेटर भी प्रदान किए गये। अप्रेन्टिसशिप मेले में जनपद एवं जनपद के बाहर की 33 इकाईयों एवं 593 पंजीकृत प्रशिक्षार्थियों के मध्य मैचमेकिंग (सामान्य साक्षात्कार) कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें औद्योगिक अधिष्ठानों द्वारा 106 प्रशिक्षार्थियों को प्राथमिक रुप से अप्रेन्टिसशिप हेतु चयन करने की सहमति दी गयी।उपरोक्त कार्य क्रम में नोडल प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0 राम सिंह, जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन, उपायुक्त, जिला उद्योग एव प्रोत्साहन केन्द्र चन्द्रभान सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी अंजलि शर्मा, औद्योगिक इकाईयों/अधिष्ठानों के प्रतिनिधि एवं जनपद में संचालित समस्त आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।