Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वास्थ्य मेला का सीमा उपाध्याय ने फीता काटकर किया उद्घाटन,1298 का स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य मेला का सीमा उपाध्याय ने फीता काटकर किया उद्घाटन,1298 का स्वास्थ्य परीक्षण

हाथरस। कस्बा मुरसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक-स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष) श्रीमती सीमा उपाध्याय ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ ने की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मेला कमेटी ने श्रीमती सीमा उपाध्याय एवं ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत और सम्मान किया।स्वास्थ्य मेले में विभिन्न विभागों के 12 स्टॉल लगाए गए। जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, आयुष विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास विभाग आदि विभागों के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में लाभार्थियों को जागरूक किया गया और साथ ही साथ चिकित्सकों यथा अस्थि रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन आदि के द्वारा स्वास्थ्य मेले में आये मरीजों का उपचार प्रदान किया गया। स्वास्थ्य मेले में कुल 1298 मरीजों के जांच के उपरांत उनका उपचार किया गया और साथ ही टेलीमेडिसन आभा आईडी दवा वितरण, कोविड-19 टीकाकरण, नियमित टीकाकरण, आदि स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव गुप्ता द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के विषय में जानकारी दी। रामेश्वर उपाध्याय द्वारा ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं के सफल संचालन हेतु हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया और श्रीमती सीमा उपाध्याय द्वारा महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित गोद भराई की रस्म कराई गई साथ ही हेल्थी बेबी को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर संचालन कर्ता बलवीर वर्मा, डा. सिद्धार्थ सिंह भदोरिया, लेखेंद्र भारद्वाज, डा. विकर्ण, डा. के.के. शर्मा, डा. ज्योति शर्मा, डा. मोनिका शर्मा, डा. निशांत, डा. लक्ष्मण यादव, डा. सौरभ उपाध्याय, डा. सुनील वर्मा, बृजेश कुलश्रेष्ठ, प्रशांत शर्मा आदि उपस्थित थे।