Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान के विकास से ही देश का विकास संभव-सांसद

किसान के विकास से ही देश का विकास संभव-सांसद

फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत ऊन्धनी में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद चंद्रसेन जादौन, फिरोजाबाद ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, सीडीओ चर्चित गौड के अलावा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम में सांसद चंद्रसेन जादौन ने ग्रामीणों की आय दुगनी करने के लिए प्रधानमंत्री के संकल्प दोहराया। साथ ही कहा कि किसान के विकास से ही देश का विकास संभव है। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने ग्रामीणों को केसीसी कार्ड के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें कृषि के विभिन्न आयामों को अपनाए जाने का आव्हान किया। सीडीओ चर्चित गौड ने पंचायती राज व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए ग्राम सभा और ग्राम पंचायत को स्वशासन के प्रति संवेदनशील करते हुए उन्हें सर्वांगीण विकास में अपने कर्तव्यों का पालन करने का आग्रह किया। पूर्व एडीओ पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत के एजेंडा और गत वर्ष के आय और व्यय को पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र संघ के सत्रह आयामों में से मंत्रालय के द्वारा चयनित नौ आयामों से किन्ही तीन आयामों को ग्राम सभा द्वारा आगामी छह महीनों में पूर्ण विकसित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक का संचालन एडीओ पंचायत हरेंद्र पाल सिंह बघेल ने किया। इस दौरान बीडीओ प्रेमपाल, उप निदेशक कृषि प्रसार हरिनाथ सिंह, जिला उद्यान अधिकारी संजीव वर्मा, चिकित्सा अधिकारी कुलदीप, जिला कृषि अधिकारी आरके सिंह, एडीओ पंचायत राकेश बाबू, नीरज शर्मा, सुनील कटारिया, नरेंद्र पाल सिंह आदि रहे।