Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकार का नग्न वीडियो बनाकर पुलिस द्वारा वायरल किये जाने को लेकर पत्रकारों में रोष

पत्रकार का नग्न वीडियो बनाकर पुलिस द्वारा वायरल किये जाने को लेकर पत्रकारों में रोष

रसूलाबाद, कानपुर देहात। कानपुर नगर के थाना महराजपुर पुलिस द्वारा पत्रकार चन्दन जायसवाल का नग्न वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किये जाने की घटना को लेकर पत्रकार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता व उपाध्यक्ष एसपी द्विवेदी ने रोष व्यक्त करते हुए निंदा कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को परगनाधिकारी रसूलाबाद जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा भेजे गए ज्ञापन में पत्रकार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता, उपाध्यक्ष एसपी द्विवेदी वरिष्ठ सदस्य, मशरूफ नवाज, अमित पांडेय, सुरेंद्र मिश्रा, राहुल राजपूत ने पत्रकार चंदन जायसवाल के नग्न वीडियो बनाकर पुलिस द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किये जाने की घटना की घोर निंदा की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता ने कहा कि पत्रकार साथी के साथ जो अमानवीय कृत्य पुलिस द्वारा किया गया, वह घोर निंदनीय है। साथ ही पुलिस द्वारा नग्न वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना बेहद शर्मनाक है ।जिसका हमारा संगठन घोर निंदा करता है ।ज्ञापन में संगठन ने इस घटना के समय मौजूद थाना महराजपुर के थानाध्यक्ष व रात्रि कालीन प्रभारी व पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किये जाने की मांग की है । इस मौके पर पत्रकारों में संजय मिश्रा, हरिश्चंद्र, रजनीश बाजपेयी, अनुराग बाजपेयी, निखिल चौरसिया, सतेंद्र द्विवेदी, सीबू यादव,आफताब वारसी, राजकुमार त्रिपाठी, रोहित पांडेय ,अभिषेक श्रीवास्तव, दीपक दुबे,रजनेश कुमार विशाल सिंह सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे ।