Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में मारी टक्कर,आधा दर्जन घायल

गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में मारी टक्कर,आधा दर्जन घायल

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मेंडू रोड पर आज गंगा स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की अर्टिका गाड़ी को एक बुलेरो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अर्टिका गाड़ी में सवार आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये और मौके पर श्रद्धालुओं की चीख-पुकार से लोगों की भारी भीड़ लग गई और सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया।बताया जाता है आज राजस्थान के श्रद्धालु गंगा घाट सोरों से गंगा स्नान कर अपनी अर्टिगा कार द्वारा लौट रहे थे। तथा गंगा स्नान कर लौट रहे सभी श्रद्धालु राजस्थान के रहने वाले हैं और उनकी कार जैसे ही थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मेंडू के पास पहुंची, तभी एक बोलेरो कार ने उक्त कार में जोरदार तरीके से टक्कर मार दी, जिससे अर्टिगा कार सवार आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए और टक्कर लगने से यात्रियों में भारी चीख-पुकार मच गई।उक्त हादसे में 25 वर्षीय  मनीषा पत्नी प्रकाश निवासी गांव व थाना राजाजी तहसील राजगढ अलवर राजस्थान, 26 वर्षीय सुनीता मीणा पत्नी चेतराम मीणा निवासी गांव-पिनान थाना राजगढ अलवर राजस्थान के काफी गंभीर चोटें आयीं हैं। वहीं गांव थाना राजाजी तहसील राजगढ अलवर राजस्थान निवासी 59 वर्षीय रामस्वरूप पुत्र मनकूल, 31 वर्षीय प्रकाश पुत्र फैलीराम निवासी गांव थाना राजाजी, 32 वर्षीय चेतराम पुत्र जमुनालाल गांव थाना राजाजी, 40 वर्षीय नाथूराम पुत्र किशनलाल गांव चैनपुर खेड़ली तहसील कठूमर अलवर राजस्थान आदि सभी के भी काफी चोटें आयी हैं। फिलहाल सभी घायलों को जिला बागला अस्पताल के इमरजेन्सी में भर्ती कराया गया है। सभी घायल श्रद्धालुओं का जिला अस्पताल के इमरजेन्सी मे डॉक्टरों द्वारा उपचार जारी।