Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फिरोजाबाद प्रदेश में हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में नंबर वन

फिरोजाबाद प्रदेश में हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में नंबर वन

फिरोजाबाद। हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में मार्च 2022 की रैंकिंग में फिरोजाबाद ने उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि जनपद को प्रदेश के हैल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग स्वास्थ्य सेवाओं के 16 बिंदुओं पर प्रति माह बनती है। इससे पहले फरवरी माह में फिरोजाबाद चौथे स्थान पर था। पहला स्थान पाने में विभाग के संपूर्ण स्टाफ का योगदान रहा है। इसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मी बधाई के पात्र हैं।
एसीएमओ आरसीएच डॉ अशोक कुमार ने बताया कि सभी संकेतकों में सुधार के लिए आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम की अहम भूमिका है। आशा कार्यकर्ता समुदाय से लाभार्थियों को प्रेरित कर चिकित्सा इकाइयों तक लाती हैं। जनपद की यह रैकिंग अंग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं का सम्मान है। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, नवजात स्वास्थ्य और पोषण संबंधित गतिविधियों की गुणवत्ता बरकरार रखी जाए।डीपीएम मो. आलम ने बताया कि हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग गर्भवती पंजीकरण, गृह आधारित नवजात देखभाल, गर्भवती जांच, टीबी नोटिफिकेशनन, रैकिंग में स्टिल बर्थ रेशियो, पेंटावैलेट, बीसीजी रेशियो, हिमोग्लोबिन जांच, आशा भुगतान, परिवार नियोजन समेत 15 संकेतकों पर अच्छा कार्य करने के लिए की जाती है।