Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वाहन चालको को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

वाहन चालको को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनौखी पहल की शुरूआत की। उन्होंने दो पहिया व चार पहिया वाहन चालको को रोककर गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक किया।मंगलवार को दबरई पर क्षेत्राधिकारी यातायात विनय कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात लालता प्रसाद ने दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट का प्रयोग न करने पर व तीन सवारी चलने वालों को रोककर गुलाब का फूल देकर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही सभी लोगों से यातायात नियमों के पालन करने पर जोर दिया।