Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए जिला योजना का मसौदा हुआ तैयार

जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए जिला योजना का मसौदा हुआ तैयार

फिरोजाबाद। जनपद में विकास कार्य कराने के लिए तैयार की गई कार्ययोजना को अंतिम रूप देने व शासन स्तर से संचालित की गई योजनाओं की समीक्षा करने के लिए जिला योजना वर्ष 2022-23 हेतु संकलित प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हेतु जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ की अध्यक्षता में जिला योजना तैयार किए जाने की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी व जनपद स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में शासन स्तर से संचालित की गई जनहित की योजनाओं की समीक्षा करते हुए किया गया। साथ ही विकास कार्यों को और अधिक आगे बढाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने गम्भीरता से बिन्दुवार चर्चा की।
बैठक में अर्थ एवं संख्याधिकारी ए.के. दीक्षित ने बताया कि वर्ष 2022-23 में रू0 31147.00 लाख (03 अरब 11 करोड़ 47 लाख) की योजना तैयार की गयी है। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह सांसदगण, विधायकगण एवं जिला योजना समिति के सदस्यों से सम्पर्क स्थापित कर जिला योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित भौतिक कार्यों को अन्तिम रूप प्रदान करें। बैठक में मुख्यतः रू. 5838 लाख की धनराशि का परिव्यय सड़कों के निर्माण हेतु, रू0 9716 लाख का परिव्यय मनरेगा कार्यक्रम के अन्तर्गत, रू0 2115 लाख का परिव्यय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन हेतु रू0 2055 लाख वृक्षारोपण हेतु, ग्रामीण आवास हेतु रू0 1200 लाख का परिव्यय, रू0 1050 लाख का परिव्यय कृषि सिंचाई सुविधाओं के दृष्टिगत लघु सिंचाई हेतु तथा जनपद में सहकारी समितियों के भवनों की मरम्मत हेतु रू0 56 लाख का परिव्यय मुख्यतः रखा गया है। उन्होने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वह आगामी 29 अप्रैल को होने वाली जिला पंचायत की बैठक में प्रतिभाग करें और जन प्रतिनिधियों के उनके क्षेत्रों के विकास के प्रस्तावों व उनकी समस्याओं को गम्भीरता से लें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभागवार कार्याे की समीक्षा की तथा अधूरे पड़े विकास कार्यों पर भी चर्चा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जनपद के विकास में पूरे मनायोग से कार्य करें और जनपद का सर्वांगीण विकास कराने में अपनी महति भूमिका का निर्वहन करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश कुमार प्रेमी, प्रभागीय निदेशक वानिकी वीरेन्द्र कुुमार सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार राजेश कुमार कुरील, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल, परियोजना निदेशक, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।