Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रिश्वत मांगने और सरेआम धूम्रपान करने वाला लेखापाल हुआ निलंबित

रिश्वत मांगने और सरेआम धूम्रपान करने वाला लेखापाल हुआ निलंबित

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार तहसील के अलीनगर असकरन पर गांव में ग्रामीणों के बीच बैठकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के बदले रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने लेखापाल को निलंबित करते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।ज्ञात हो कि विगत दिनों ऊंचाहार तहसील के लेखापाल अमर सिंह यादव का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हुआ है। इसमें लेखापाल ग्रामीणों से कह रहे हैं कि यदि पांच लाख का सरकारी लाभ लेना हो तो पचास हजार रुपए देना होगा। यह वायरल वीडियो जब एसडीएम राजेश कुमार के संज्ञान में आया तो मंगलवार को उन्होंने लेखापाल को रिश्वत मांगने और सरेआम धूम्रपान करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए तहसील मुख्यालय में संबद्ध किया है। साथ ही ऊंचाहार कोतवाल में मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश दिया है।