Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » एंजेल के गीतों पर झूमे दर्शक

एंजेल के गीतों पर झूमे दर्शक

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊँचाहार में आयोजित बैसाखी मेला के रंगारंग कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभाओं ने भी खूब जलवा बिखेरा हैै। डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्र और उभरती हुई गायिका एंजेल गाँधी ने भी अपने गीतों से समा बांध दिया।कार्यक्रम के पहले दिन एंजेल ने एक ग़ज़ल ‘ होठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो ‘ प्रस्तुत किया तो श्रोता झूम उठे और वंस मोर – वंस मोर की आवाज लगाने लगे।इस पर दूसरा गीत ‘ संदेशे आते है’ की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।आयोजन के दूसरे दिन एंजेल ने फिर एक ग़ज़ल ” होश वालों को खबर क्या” गाकर दर्शकों में अपनी प्रतिभा की बखूबी छाप छोड़ी। एकल गायन के अलावा एंजेल ने डीएवी स्कूल की ओर से प्रस्तुत ग्रुप आर्क्रेस्टा में कीबोर्ड बजा कर खूब वाह वाही बटोरी । इस अवसर पर एनटीपीसी प्रियदर्शनी क्लब की अध्यक्षा और समूह महा प्रबन्धक कमलेश सोनी सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे ।