Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तकनीकी युग में प्रदेश सरकार की फ्री टैबलेट योजना सराहनीय – चिराग जैन

तकनीकी युग में प्रदेश सरकार की फ्री टैबलेट योजना सराहनीय – चिराग जैन

नैनी, प्रयागराज। करमा नर्सिंग एन्ड पैरामेडिकल कॉलेज दांदुपुर, घूरपुर में 135 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित गया। मुख्य अतिथि आई.पी.एस. अधिकारी चिराग जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह कदम सराहनीय है। इससे छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन सुविधाओं से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। नई तकनीक के बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी। साथ ही ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने में यह टैबलेट काफी मददगार साबित होगा। प्रसाशक करमा नर्सिंग एन्ड पैरामेडिकल कॉलेज एहतेशाम खान ने टेबलेट के सदुपयोग पर प्रकाश डाला वहीं निदेशक डॉ एम.आई.खान ने विद्यार्थियों के लिए फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन फोन योजना हेतु सी.एम.योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शरद कुमार मिश्र ने योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन का लाभ लेकर छात्र एक अच्छी शिक्षा पा सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ टैबलेट और स्मार्टफोन का लाभ लेने के बाद युवाओं को नौकरी ढूंढने में भी काफी सहायता मिलेगी।इस मौके पर प्राचार्य मनीषा ठाकुर, मधु चंदेल, डॉली समद, निरंजन, गणेश, राकेश मिश्रा, राज खान, राशिद सिद्धिकी आदि मौजूद रहे।