Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घाटमपुर रेलवे स्टेशन भगवान भरोसे

घाटमपुर रेलवे स्टेशन भगवान भरोसे

2017.06.19 08 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भीषण गर्मी के कारण पैदा हुए पेयजल संकट से जहाॅं इन्सान, जानवर सभी हलकान है, वहीं घाटमपुर रेलवे स्टेशन में पेयजल की बर्बादी से यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है। स्टेशन के करीब रहने वाले ओमप्रकाश सचान की पत्नी सर्वेश सचान ने रविवार दोपहर स्टेशन पहुंच कर शिकायत करी कि पेयजल जल सप्लाई के लिये रखी दो सौ लीटर क्षमता की सिण्टेक्स टंकियों के भरने के बाद पानी सप्लाई बन्द नहीं की जाती है। जिससे पूरी रात पेयजल बहता रहता है। यह सरासर पानी संरक्षण का मजाक है। मौजूद रेलकर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहाॅं तैनात कार्य निरीक्षक वी0के0 श्रीवास्तव कभी झांकने भी नहीं आते हैं, सब भगवान भरोसे चल रहा है।