फिरोजाबाद। मेले हमें एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं। मेले एवं त्यौहार हमारी समृद्धि संस्कृति परंपरा एवं रीति-रिवाजों के परिचायक हैं। मेलों के आयोजन से भाईचारा सद्भाव कायम रहता है। उक्त विचार पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर ने शिल्पग्राम मेले के कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किये।इससे पूर्व नगर निगम की ब्रांड एंबेस्डर कल्पना राजोरिया ने भगवान गणेश एवं परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया। मेला कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि मेले का विधिवत उद्घाटन आठ मई को पर्यटन मंत्री ठा. जयवीर सिंह करेंगे। मेले में अनूप चंद जैन एडवोकेट, ब्लाक प्रमुख जसराना संध्या लोधी, थानाध्यक्ष उत्तर संजीव दुबे, भगवानदास शंखवार, रमाकांत उपाध्याय, दिनेश भारद्वाज, दिनेश वशिष्ठ, पूर्व विधायक रमेश चंचल, उमाकांत पचौरी एडवोकेट, सुनील वशिष्ट आदि मौजूद रहे।