Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेकर की समीक्षा बैठक

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेकर की समीक्षा बैठक

सरकार की सभी योजनाएं गरीबों के लिए है किसी विशेष जाति वर्ग के लिए नहीं: परविन्दर सिंह
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविन्दर सिंह ने जनपद रायबरेली के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेकर समीक्षा व अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं के निस्तारण हेतु बैठक की तथा सक्षम अधिकारियों को आदेशित किया कि अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए समाज के अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जाये। अल्पसंख्यक आयोग सदस्य ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लाभ हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समाज के सभी लोगों को न्याय मिले तुष्टिकरण किसी का भी नहीं हो। सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक कल्याणकारी योजना का लाभ मिले ‘‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास’’ इसी नीति से सभी वर्गो के लोगों का विकास कार्य कर ही है। सरकार की सभी योजनाएं सभी पात्र लाभार्थियों/गरीबों के लिए है किसी विशेष जाति वर्ग के लिए नही है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार व अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीरेन्द्र सिंह, वक्फ निरीक्षक राम किशोर, एडीआईओ इंजेश सिंह, मो0 राशिद, अनीस आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।