Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईद की तैयारियों सम्बन्धी बैठक सम्पन्न

ईद की तैयारियों सम्बन्धी बैठक सम्पन्न

2017.06.20 04 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने नवीन सभागार कलेक्ट्रेट में ईद से संबंधित बैठक आहूत की। सुरेंद्र सिंह ने दादा मियां मस्जिद, मदीना मस्जिद, पटकापुर रावतपुर, रेल बाजार ग्वालटोली, सुनहरी मस्जिद, हुमायूं बाग मस्जिद, मक्का मस्जिद, कुली बाजार मस्जिद सहित अन्य प्रमुख मस्जिदों में साफ सफाई से सम्बंधित व्यवस्था के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा आवारा जानवरों की सूची अपडेट कर ले 290 पशुपालकों की वार्ता थाना स्तर पर एसीएम, सीओ की मौजूदगी में होगी। 22 तारीख तक जानवर बाडो मे बंद हों। नाजिम दफ्तर से गुलाब घोषी मस्जिद तक सीवर लाइन डालने के बाद खराब सड़क 25 जून तक बनवाएं। पेचबाग से चमड़ा मंडी, परेड से मूलगंज, बांसमंडी से डिप्टी पड़ाव, शनि मंदिर मकराबर्ट गंज, कागजी मोहाल से फूलमती तिराहे की खराब सड़कों का कार्य समय में पूरा करें। 48 घंटे में नगर निगम सड़क ठीक कराएं। जिस क्वालिटी की सड़क थी उसी क्वालिटी की सड़क बनवाएं वह स्वयं पैदल चलकर देखेंगे ।जल निगम अपने हिस्से की सड़क का निर्माण का जल्द पूरा करें। क्वालिटी के साथ बनी हुई सड़कों का व्हाट्स अप करें ,24 घंटे के अंदर सिल्ट उठवाये। सफाई निरीक्षक का फोन नंबर व नाम पेंट से लिखा हो मोहल्लों में, ताकि फोन किया जा सके सफाई के संबंध में व अच्छे कार्य पर सफाई करने को पुरस्कृत किया जाएगा। कैटल टचिंग दस्ता सक्रिय रहे व स्ट्रीट लाइट संबंधी समस्याओं को ठीक किया जाए । इस अवसर पर डीआईजी/ एसएसपी सोनिया सिंह ने मेस्टन रोड पर डिवाइडर पर पार्किंग व अतिक्रमण दूर करने का आश्वासन दिया। केस्को एमडी आशुतोष निरंजन ने अपने संबोधन में कहा बिजली किसी भी तरह की समस्या होने पर 1912 कॉल सेंटर पर कॉल करें इस पर कर्मचारियो की संख्या दुगुनी कर दी गई है। साइकिल मार्केट के अंडरग्राउंड संबंधी कार्य में समय लगेगा। बाबू पुरवा का काम जल्दी पूरा हो जाएगा। जिलाधिकारी ने बड़ी ईदगाह पर नमाज के मद्देनजर ईदगाह के पास पड़ा हुआ कूड़ा व नालियां साफ कराने के निर्देश दिए साथ ही निगरानी समिति आस-पास कोई खुले में शौच के लिए ना आये यह सुनिश्चित कराएं ।