Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजस्थान में हत्या व दंगों से विहिप में आक्रोश,राजस्थान सरकार को समाप्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग

राजस्थान में हत्या व दंगों से विहिप में आक्रोश,राजस्थान सरकार को समाप्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग

हाथरस। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा आज राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया तथा राजस्थान में एक विशेष समुदाय द्वारा हिंदुओं की निरंतर निर्मम हत्या का विरोध कर आक्रोश प्रकट किया। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में मांग की है कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार द्वारा हिंदुओं की हो रही निर्मम हत्याओं को अविलंब रोका जाए। करौली एवं भीलवाड़ा के साथ-साथ लगभग संपूर्ण राजस्थान में रोहिंग्या बांग्लादेशी आतंकवादियों को शरण देकर षड्यंत्र के अंतर्गत हिंदुओं को लक्ष्य बनाकर हत्या कराई जाने पर रोक लगाई जाये। राजस्थान के नगरों में हिंदुओं की हत्या, बलवा, उपद्रव कर हिंदुओं के घर में घुसकर माता बहनों का अपमान किया जा रहा है इस दमन को शीघ्र रोका जाए। राजस्थान सरकार हिंदुओं की सनातन धर्म, पूजा पद्धति, हिंदू संस्कार, संस्कृति को लगातार हानि पहुंचा कर समाप्त करने के षड्यंत्र को रोका जाए।राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुस्लिम तुष्टीकरण व सत्ता के लोभ में हिंदुओं की हत्या और मंदिरों की तोड़फोड़ व मठों, आश्रमों पर कब्जा, साधु संतों महंतों की हत्या पर मौन होकर कश्मीर की तरह हिंदुओं को पलायन पर मजबूर कर रहे हैं और राजस्थान को भारत से अलग कर आतंकी राज्य बनाने के षड्यंत्र के प्रयास को रोका जाना अति आवश्यक है।ज्ञापन में मांग की है कि गहलोत जो कि राजस्थान में कांग्रेसी सोच के मुख्यमंत्री की सरकार को समाप्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, जिससे देश टुकड़े होने से बच सके।ज्ञापन देने वालों में राजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी विभागाध्यक्ष, मुकेश कुमार सूर्यवंशी जिला अध्यक्ष, कैलाश कूलवाल जिला उपाध्यक्ष, मदनगोपाल वार्ष्णेय जिला कोषाध्यक्ष, रमेशचंद नगर मंत्री आदि शामिल थे।