Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्यमंत्री असीम अरुण ने जिलाधिकारी के साथ पानी की टंकी का किया औचक निरीक्षण

राज्यमंत्री असीम अरुण ने जिलाधिकारी के साथ पानी की टंकी का किया औचक निरीक्षण

हाथरस । अमृत योजना के अंतर्गत हर घर को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री असीम अरुण जी ने जिलाधिकारी रमेश रंजन के साथ ओढ़पुरा तिराहा पर बनी पानी की टंकी (जोन-4) के अतंर्गत मौहल्ला मधुगढी का औचक निरीक्षण कर निर्धारित कार्य योजना में शामिल कार्यों को तत्काल पूर्ण कराते हुए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान मंत्री ने ओढ़पुरा तिराहे पर जल निगम द्वारा निर्मित पानी टंकी का निरीक्षण कर टैंक की क्षमता, जलापूर्ति की व्यवस्था, घरों में दिए गये संयोजन तथा पानी की सप्लाई के रोस्टर आदि के बारे में जानकारी की। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि पानी की टंकी का निर्माण कार्य दिनांक 24.03.2021 को पूर्ण करने के उपरान्त नगर पालिका परिषद हाथरस को हस्तगत कर दिया है। जिसकी स्वीकृत लागत रू0 2618.79 लाख रू0 है। उन्होंने बताया कि एक अवर जलाशय बनाया गया है जिसकी क्षमता 1600 कि0ली0 है। एक सी0डब्ल्यू0आर0 जिसकी क्षमता 650 कि0ली0, वितरण प्रणाली 68.50 कि0मी0, राइजिंगमेन 7.20 कि0मी0 तथा 6 नलकूप लगाये गये हैं। इस परियोजना के द्वारा शहर के 06 वार्डों में पानी की सप्लाई की जानी है। पूर्व योजना के अनुसार 6044 घरों में पानी का संयोजन किया जाना था, जिसके सापेक्ष 6123 घरों में संयोजन किया जा चुका है। संयोजन का कार्य नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। टैंक को पूर्ण क्षमता में भरने के लिए 5 से 6 घंटे का समय लगता है। मंत्री ने हर घर को पेयजल की उपलब्धता के दृष्टिगत मोहल्ला मधुगढ़ी में घर-घर जाकर वार्ता की तथा पानी की सप्लाई के संबंध में जानकारी की। जहाँ पर कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि पानी पर्याप्त मात्रा में आ रहा है तथा कुछ व्यक्तियों ने जानकारी दी कि हमारे यहाँ पानी का संयोजन नहीं किया गया है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कहीं-कहीं पर पानी लीकेज हो रहा था।जानकारी करने पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम आर0के0 शर्मा ने बताया कि पूर्व कार्य योजना में शामिल न होने की वजह से संयोजन नहीं किया जा सका है। सर्वे कार्य कराया जा रहा है जहाँ पर पानी लीकेज हो रहा है उनकी मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है तथा जहाँ संयोजन प्वाइंट पर टोंटियाँ नहीं लगी हुई है वहाँ पर पानी की टोंटी लगाने के साथ-साथ पानी का संयोजन घरों के अंदर किया जा रहा है। मा0 मंत्री जी ने अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (नगरीय) को निर्देश दिये गये कि लीकेज को ठीक कराकर जलापूर्ति सुचारू की जाये तथा पूर्ण प्रैशर पर पानी की जलापूर्ति की सुनिश्चत की जाये तथा लम्बित कार्यों की प्रगति लिखित रूप में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसन्त अग्रवाल, उप जिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे, ओ0सी0 कलेक्ट्रेट वेद सिंह चौहान, प्रभारी अधि0 अधिकारी नगर पालिका डम्बर सिंह, अधि0 अधिकारी नगर पंचायत सादाबाद लल्लन यादव आदि उपस्थित रहे।