Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेयजल समस्या को लेकर महापौर दिखी सख्त

पेयजल समस्या को लेकर महापौर दिखी सख्त

अधिकारियों को नलकूप आपरेटरों की कार्यशैली में सुधार लाने के दिए सख्त निर्देश
फिरोजाबाद। पेयजल समस्या को लेकर महापौर नूतन राठौर ने निगम अधिकारियों एवं पार्षदों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेयर नूतन राठौर ने शहर में पेयजल समस्या को लेकर निगम अधिकारियों एवं पार्षदों के संग बैठक की। बैठक के दौरान पार्षदों ने महापौर को बताया कि मौहल्ला रामनगर, नगला विश्नू, आजाद नगर, नगला पान सहाय, ताड़ो वाली बगिया, दतौजी एवं सुदामा नगर आदि क्षेत्रों में पानी की समस्या नलकूप ऑपरेटरों की लापरवाही के कारण बनी हुई है। नलकूप ऑपरेटर समय पर नलकूप नहीं चलाते हैं और चलाते भी हैं तो पानी की सप्लाई को पूरा नहीं खोलते है। जिससे पानी का प्रेशर कम होने के कारण दूर घरों तक पानी नहीं पहुंचता है। महापौर ने जलकल विभाग के अधिकारियों से ऑपरेटरों की कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी। यदि उक्त नलकूप ऑपरेटरों द्वारा अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया जाता है। तो उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय, पार्षदगण विद्याराम शंखवार, अशोक राठौर, संजय राठौर, केशव सिंह गुर्जर, सुबोध दिवाकर, राकेश यादव, राधा किशन, हेतसिंह शंखवार, गेंदालाल राठौर आदि मौजूद रहे।