Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीड़ित की जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा,जमीन की पैमाईश भी नहीं कर रहे अधिकारी

पीड़ित की जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा,जमीन की पैमाईश भी नहीं कर रहे अधिकारी

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है लेकिन सरकार के कर्मचारी अधिकारी पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे है। सरकार भू माफियाओं पर अपनी नजर टेढ़ी कर अवैध तरीके से कब्जा किए हुए जमीनों को खाली करवा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ ऊंचाहार तहसील प्रशासन भू माफियाओं पर मेहरबान नजर आ रहा है।मामला ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के बरसंवा मजरे कंदरावा का है। जहां पर पीड़ित मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अपनी जमीन की पैमाईश कराने की मांग कर रहा है। पैमाईश होने पर पीड़ित की जमीन से भू माफियाओं का कब्जे से खाली हो जाएगा। लेकिन ऊंचाहार तहसील प्रशासन पीड़ित की जमीन पर पैमाईश करने नहीं जा रहा है। जिससे पीड़ित दर दर अपनी फरियाद लेकर भटक रहा है। पैमाईश के शासनादेश के बावजूद भी तहसीलदार, लेखपाल फर्जी रिपोर्ट लगाकर भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी के सामने पेश कर दी जाती है लेकिन मौके पर प्रशासन जा कर पैमाईश नहीं कर रहा है। वहीं पीड़ित शिकायती पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगा रहा है। अब देखना है कि ऊंचाहार तहसील प्रशासन की आंख कब खुलती है और पीड़ित के जमीन की पैमाईश कराकर दूध का दूध और पानी का पानी अलग कर पीड़ित को न्याय दे सकें और भू माफियाओं पर लंबे अरसे काबिज होने पर कार्यवाही कर सके। वहीं जब मामले में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से बात की तो बताया की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।