Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीएम किसान सम्मान निधि योजना पाने वाले किसान 31 मई तक कराये ई-केवाईसी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना पाने वाले किसान 31 मई तक कराये ई-केवाईसी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पाने वाले ऐसे कृषक जो ई-के0वाई0सी0 से अपने आधार को लिंक नहीं किये ,है उन्हे लिंक कराने हेतु कई बार सूचित किया जा चुका है। प्राप्त सूचना के अनुसार 31 मई 2022 को भारत सरकार द्वारा पी0एम0 किसान योजना की धनराशि दी जाने की सम्भावना है। किसान अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र से बायोमैट्रिक या अपने मोबाईल से भी ई-के0वाई0सी0 कर सकते है। जिन किसानों द्वारा 30 मई तक ई-के0वाई0सी0 नहीं करायी जायेगी, उनको भारत सरकार द्वारा धनराशि नहीं मिलेगी। प्रत्येक स्थिति में 31 मई 2022 तक ई-केवाई0सी0 करा ले। जनपद में मात्र अभी तक 50 प्रतिशत किसानों द्वारा ही ई-के0वाई0सी0 करायी गई है।