Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योग दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी ने साइकिल यात्रा निकाली

योग दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी ने साइकिल यात्रा निकाली

2017.06.21 02 ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज कानपुर में योग दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश से समाजवादी पार्टी ने साइकिल यात्रा प्रातः 6:00 बजे निकाली जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया साइकिल यात्रा नवीन मार्केट शिक्षक पार्क से होते हुए बड़ा चौराहा, बिरहाना रोड, हालसी रोड होते हुए मूलगंज वापस नवीन मार्केट चौराहे पर खत्म हुई इसमें विधायक अमिताभ बाजपाई, नगर अध्यक्ष फजल महमूद, पूर्व विधायक सतीश निगम, हेम लता, जेल पर्वेक्षक कमलजीत सिंह मनु, हाजी अफजाल चौधरी, विष्णु, कीर्ति, मोना आदि बहुत से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।