Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » एसपी द्वारा खुलासे के लिए गठित टीम ने भी 36 घंटे बाद महिला की नहीं कर पाई शिनाख्त

एसपी द्वारा खुलासे के लिए गठित टीम ने भी 36 घंटे बाद महिला की नहीं कर पाई शिनाख्त

ऊंचाहार/रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता ।हत्या करके नहर की पटरी में फेंके गए महिला के शव के मामले में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है । पुलिस अभी तक महिला की शिनाख्त तक नहीं कर पाई है ।ज्ञात हो कि बुधवार की सुबह क्षेत्र के नारायनपुर गांव के पास शारदा सहायक नहर की पटरी के किनारे झाड़ी में महिला का शव मिला था। महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया है। किंतु 36 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखा है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है। यही नहीं आसपास के जनपदों में महिला की गुमसुदगी की भी पड़ताल की जा रही है । इतनी कवायद करने के बाद भी महिला की पहचान नहीं हो पाई है। जबकि महिला की हत्या करके शव फेंके जाने के कारण घटना स्थल के आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।सी ओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महिला की हत्या के मामले में हर संभव कोशिश जारी है। महिला की पहचान हो जाए इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं ।