Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकारी योजाना का लाभ दिलाने के नाम पर युवक से ठगी

सरकारी योजाना का लाभ दिलाने के नाम पर युवक से ठगी

कानपुर दक्षिण। बाबूपुरवा आजादनगर निवासी मनीष ट्रक मकैनिक का काम करते है|पिछले नौ माह पूर्व मनीष की पत्नी ऊषा देवी किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर अस्पताल मे भर्ती हो गई| जिसकी वजह से मनीष को काफी पैसो की सख्त जरूरत पड़ी|इसी बीच मनीष की गोपालनगर निवासी एक युवक से मुलाकात हो गई| जिसने मनीष को सरकारी लोन दिलाने के नाम पर मनीष का आधार कार्ड मांग लिया| और कैफे मे ले जाकर फार्म भरवा लिया| और पैसे खाते मे आने की बात कहकर चला गया|एक महिने बीत जाने के बाद मनीष के पास लोन कम्पनी से ई एम आई वसूली करने वाले एजेंटो को फोन आना शुरू हो गया|जिसके बाद मनीष पता लगा की उसके साथ ठगी हो गई|मनीष ने बताया की उसके आधार कार्ड से गोपाल नगर निवासी युवक ने एक ए सी ,बीस हजार का फोन और कुछ कैश की ठगी की है|इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।