Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री ने पावरग्रिड की 400 केवी की लखनऊ-कानपुर डी-सी ट्रांसमिशन लाइन राष्‍ट्र को समर्पित किया

प्रधानमंत्री ने पावरग्रिड की 400 केवी की लखनऊ-कानपुर डी-सी ट्रांसमिशन लाइन राष्‍ट्र को समर्पित किया

The Prime Minister, Shri Narendra Modi unveiled the plaque to inaugurate the new building of Abdul Kalam Technical University and dedicate to the Nation the 400 KV Lucknow-Kanpur D/C Transmission Line, at a function, in Lucknow, Uttar Pradesh on June 20, 2017. The Governor of Uttar Pradesh, Shri Ram Naik, the Chief Minister, Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, the Deputy Chief Ministers, Uttar Pradesh, Shri Keshav Prasad Maurya & Dr. Dinesh Sharma and other dignitaries are also seen.लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री ने मंगलवार लखनऊ में पावरग्रिड की सहयोगी बे के साथ 400 केवी लखनऊ-कानपुर डी-सी ट्रांसमिशन लाइन राष्‍ट्र को समर्पित किया। यह ट्रांसमिशन लाइन सहयोगी प्रवेश मार्गों के साथ है। उत्‍तर क्षेत्र सुदृढ़ीकरण योजना XXXII के हिस्‍से के रूप में बनी यह ट्रांसमिशन लाइन उत्‍तर प्रदेश विशेषकर लखनऊ, पनकी, उन्‍नाव तथा कानपुर के क्षेत्रों में विश्‍वसनीय और गुणवत्‍ता संपन्‍न बिजली आपूर्ति सुनिश्‍चित करने के लिए उच्‍च गुणवत्‍ता संपन्‍न ट्रांसमिशन संरचना प्रदान करेगी। इस ट्रांसमिशन लाइन से अधिक बिजली वाले पूर्वी क्षेत्र/पूर्वोत्‍तर क्षेत्र से अतिरिक्‍त बिजली लेने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यपाल, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री तथा अन्‍य गणमान्‍य, राज्‍य तथा केंद्र सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारी और अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक (परियोजना), निदेशक (कार्मिक), कार्यकारी निदेशक एनआर- III तथा पावरग्रिड के वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्‍थित थे।