Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफाई कर्मी की गिरफ्तारी से भड़के कर्मचारी,नगर पंचायत घेरी

सफाई कर्मी की गिरफ्तारी से भड़के कर्मचारी,नगर पंचायत घेरी

हाथरस। नगर पंचायत मेडू में तैनात सफाई कर्मी नरेश पुत्र राकेश के सफाई कार्य के दौरान एक स्थानीय दुकानदार से कहासुनी हो जाने व बाद में पुलिस द्वारा दुकानदार व सफाई कर्मी को गिरफ्तार किए जाने से सफाई कर्मियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और सफाई कर्मचारियों के तमाम नेता मेंडू पहुंच गए और जमकर हाय तौबा की गई।कस्बा मेंडू में सफाई कर्मी नरेश रोजाना की तरह अपने सफाई कार्य को कस्बे के मौहल्ला खटीकान सुभाष नगर में कर रहा था। सफाई कार्य करने के दौरान 31 मई को सफाई कर्मी के साथ स्थानीय दुकानदार ने कहासुनी के बाद अभद्रता कर दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त सफाई कर्मी व दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे नगर पंचायत सफाई कर्मियों में आक्रोश भड़क गया और गिरफ्तारी के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत मेंडू का उत्तर प्रदेश स्थानीय नगर निकाय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप डब्बू के नेतृत्व में घेराव करते हुए कर्मचारी की रिहाई की मांग की। इस दौरान दिलीप डब्बू ने कहा कि कर्मचारियों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।वहीं उक्त मामले को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष मनोहरलाल आर्य व अधिशासी अधिकारी नरेश कुमार यादव द्वारा मामले का संज्ञान लिया गया और दिलीप डब्बू के नेतृत्व में पीड़ित सफाईकर्मी को तत्काल रिहाई कराते हुए परिजनों के साथ आपसी सुलह समझौता कराया गया। इस दौरान दिलीप डब्बू के अलावा नगर अध्यक्ष अनिकेत, सासनी से प्रदीप चौहान, विशाल, सैमसंग, धर्मेंद्र, ऋषव, मिथुन, अरुण निर्मल, बाबू चौहान, विनोद कमल, निरंजन, गब्बर, सुभाष आदि मौजूद थे।