Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उपभोक्ता परेशान

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उपभोक्ता परेशान

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। बिजली विभाग के कारण शिवली सब स्टेशन के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लापरवाही की बात करे तो बिजली विभाग की मनमानी के चलते उपभोक्ताओं के पिछले दो महीने का बिल भी जुड़ कर आया तो उपभोक्ता परेशान होकर अधिकारियों के चक्कर लगाने लगे। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को बहला कर वापस भेज दिया। शिवली सब स्टेशन में बिल न जमा होने की चर्चा ने तूल क्या पकड़ा की अधिकारी उपभोक्ताओं के सवालों के जवाब देने से बचने लगे। एक ओर जंहा पिछले दो महीने का बिल जुड़ कर आ रहा है। वही उपभोक्ताओं की दूसरी मुसीबत बिल शिवली में जमा न होने से परेशानी उठानी पड़ रही है। जेई राजेश प्रसाद ने गुरुवार को कैम्प लगाकर बिल संशोधन करके बिल जमा करने की बात उपभोक्ताओं को बताई थी। जिसके चलते सैकड़ो ग्रामीण शिवली बिजली घर पंहुचे जंहा कोई अधिकारी बिल जमा करने के लिए नही आया था। वही उपभोक्ताओं में इस बात से नाराजगी फैल गयी। वतन अग्निहोत्री, मौजी अग्निहोत्री, रवि, सोनू आदि ग्रामीणों ने बताया कि जेई राजेश प्रसाद द्वारा फर्जी सूचना देकर उपभोक्ताओं को परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि यदि बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपने रवैया नही बदला तो उच्च अधिकारियों से शिकायत की जायेगी। जब हमारे संवाददाता ने जेई से बात की तो जेई राजेश प्रसाद ने बताया गुरुवार को कैम्प लगाकर बिल संशोधन कर बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को बताया गया था। परन्तु वह किसी कारण से नही आ सके।