Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क के दुकानदारों ने जमाया कब्जा,सीटीआई चौराहा रहता जाम;नहीं होती कार्रवाई

सड़क के दुकानदारों ने जमाया कब्जा,सीटीआई चौराहा रहता जाम;नहीं होती कार्रवाई

कानपुर। नगर निगम जितने दावे करे शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के, लेकिन सारे दावों की पोल खोलता सीटीआई चौराहा, यह कानपुर शहर से कानपुर दक्षिण को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में से है। बर्रा.8,बर्रा6,बर्रा.5, बर्रा.4,बर्रा.3,बर्रा.2,दबौली,रतनलाल नगर की आबादी को शहर जाने के लिए यही रास्ता मुख्य विकल्प के तौर पर चुनना पड़ता है। इंडस्ट्रियल एरिया पास में होने के कारण इस रोड में लोड अत्यधिक है,प्रतिदिन इस रोड से लाखों व्यक्ति आवागमन करते हैं। लेकिन अतिक्रमण की वजह से रोज जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम की वजह से एक किमी तक की दूरी करने में आधा घंटा तक लग जाता है। सीटीआई चौराहे से लेकर शनि देव मंदिर नहर तक रोड के दोनों तरफ के व्यापारियों ने अतिक्रमण कर रखा है। 80 फिट की रोड अतिक्रमण होने के कारण 30 फिट की बचती है। जिससे कानपुर दक्षिण की आधी आबादी प्रभावित है,सुबह और शाम दोनों समय स्थिति और गंभीर हो जाती है। यही नहीं गोविंद नगर थाना की पुलिस सहायता केंद्र सीटीआई चौराहे में बना हुआ है। जहां ट्रैफिक पुलिस भी हर समय मौजूद रहती है। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण अभियान सिर्फ कागजों में चल रहा है, गोविंद नगर थाना प्रभारी से जब अतिक्रमण के बारे में जब जानकारी ली गई उन्होंने इस सबंध में बताया कि व्यापारियों को नोटिस के माध्यम से अवगत करा दिया गया है।जल्द ही नगर निगम के साथ अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा।