Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » DM ने विकास भवन के सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की

DM ने विकास भवन के सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की

Kanpur Nagar: जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी ने आज विकास भवन के सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में किए जा रहे विकास कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाए जिसकी प्रगति रिपोर्ट साप्ताहिक उपलब्ध कराई जाती रहे। बैठक में अधिशाषी अभियंता विद्युत के अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कि कहा जनपद में की 590 ग्राम पंचायतों में से 200 ग्राम पंचायतों में मॉडल स्कूल बनाए गए है। जिनमे मुख्य रूप से स्मार्ट क्लास, पोषण वाटिका, खेल का मैदान, दिव्यांग छात्र छात्राओं के शौचालय, पेयजल व्यवस्था छात्रों की आयु के अनुसार नल लगाए गए है आदि 22 पैरामीटर पर विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है। अब दूसरे चरण में जनपद की 590 ग्राम पंचायतों में से 390 ग्राम पंचायतों में मॉडल स्कूल को 22 पैरामीटर पर विकसित किया जाएगा। जिसको चिन्हित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बरसात से पहले ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे खण्ड विकास अधिकारी एवं ए0डी0ओ0 पंचायत से से करा लिया जाए ताकि वर्षा ऋतु के प्रारंभ होने के पूर्व ही उनकी मरम्मत करा लिया जिन स्थानों पर जल भराव की स्थिति रहती है ताकि जल जनित बीमारियों से ग्रामीणों को बचाया जा सके। साथ ही अभियान चलाते हुए सभी नाले नालियों की सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में जलभराव वाले स्थानों का चिमनी करण करते हुए समुचित रूप से उसका निराकरण सुनिश्चित कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग के 2 वर्षों से लंबित भवनों का निर्माण स्वीकृति के बाद भी प्रारंभ ना करने पर संबंधित अवर अभियंता के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त किए जा रहे विकास कार्यों में आ रही बाधाओं के संबंध में समस्त विभाग तत्काल सूचित करें ताकि समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को गति दी जा सके। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य की पूर्ति की जाए और कार्ड धारकों को इलाज मिले यह सुनिश्चित किया जाए तथा समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग भी उनके द्वारा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत सरोवर योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना को 15 अगस्त तक पूर्ण किया जाना है तथा किसी प्रकार की तकनीकी सहायता हेतु सिंचाई विभाग के अवर अभियंताओं से तकनीकी सहायता लेते होंगे सरोवर का निर्माण कराया जाए जनपद में चिन्हित किए गए 82 सरोवर में तेजी से कार्य पूर्ण किया जाए ।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अमृत सरोवर तथा अमृत वाटिका में पौधरोपण कार्य हेतु वन विभाग को सूचित करते हुए हरित ऐप को डाउनलोड कराया जाए। सभी जनपद के तालाबों में पाथवे ओपन जिम तथा बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए तथा सरोवर के तालाबों के चारों तरफ छायादार वृक्ष लगाया जाए। बरसात से पहले समस्त स्थानों को चिन्हित कर ले जनपद कानपुर नगर में 40 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया गया है सभी विभाग अपने दिए गए लक्ष्यों को सा समय पूर्ण कराने के लिए पहले से ही गड्ढे खोदने तथा सभी विकास अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उन्हें वृक्ष कहां से लेने हैं इसकी सूची प्रभागीय वन अधिकारी से प्राप्त कर ले। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी जे0 पी0 गौतम समेत समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।