Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » करोड़ों की अफीम की डिलीवरी देने जा रहे, दो smugglers गिरफ्तार

करोड़ों की अफीम की डिलीवरी देने जा रहे, दो smugglers गिरफ्तार

झारखंड़ का नशा बिकता है यूपी मे, करोड़ों का Intoxication का खरीदार बरेली में
बरेली का इनलमत से पुलिस के हाथ दूर,अब यूपी एसटीएफ की नजर मे बरेली इनलमत

कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप। एसटीएफ टीम से नौबस्ता थाने की कमान संभालने वाले नवआगन्तुक नौबस्ता इंसपेक्टर मानवेन्द्र सिंह ने आज अपने मुखबिर तंत्र के जरिये करोड़ों की अफीम के साथ दो तस्करो को पकड़ा। नौबस्ता इंसपेक्टर मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि आज दोपहर लगभग 2ः30बजे मुखबिर की सूचना पर यशोदा नगर हाईवे पर स्थित प्रताप होटल पर दो संदिग्ध युवको के होने की सूचना मिली, सूचना पर पहुंची एसटीएफ टीम के साथ नौबस्ता पुलिस ने दोनों संदिग्धों को पकड़ा। पकड़े गये युवकों के पास दो छोटे बैग में रखी काली रंंग की चीज पाई गई। जिसकी जाँच करने पर वह अफीम निकली।अफीम निकलने के बाद दोनों युवकों को एसटीएफ टीम नौबस्ता थाने लेकर आई,जहाँ पुछताछ मे दोनों युवकों ने अपना नाम नासिर आलम, पुत्र कासिम मियाँ व गुलाम सरवार अब्दूल खुदा निवासी नौगर,बलियारि पलामू झारखंड़ बताया,साथ ही ये भी बताया कि यह आर्डर बरेली निवासी अशरफ को देने जा रहे थे। इंसपेक्टर मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनो युवको को एसटीएफ टीम की मदद और जरिये मुखबिर के पकड़ा गया, वही पकड़ी गई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में अफीम की कीमत भी करोडो की बताई है, दोनों युवकों पर तस्करी समबंधित मुकदमा एनडीपीएस 8/18 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।