Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व रक्तादाता दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

विश्व रक्तादाता दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन जिला न्यायालय रायबरेली में किया गया। रक्तदान कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा दीपप्रज्जवलन करके किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा इस अवसर पर रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में बताकर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 की थीम रक्तदान एकजुटता का कार्य है प्रयासों में शामिल हो और जीवन बचाएं। इस अवसर पर जिला जज द्वारा बताया गया कि रक्तदान करने से न सिर्फ दूसरों की जान बचायी जा सकती है बल्कि यह हमारी खुद की सेहत के लिए भी फायदेमन्द होता है। रक्तदान, रक्तदाता के शरीर और मन दोनों पर बहुत अच्छा प्रभाव डालता है। रक्तदान सच्चे अर्थों में मानवता की सेवा है। रक्तदान शिविर में कर्मचारियों व पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान के पश्चात रक्तदाताओं को जिला जज द्वारा जूस पिलाकर उत्साहवर्धन किया गया।इस अवसर पर अपर जिला जज हीरालाल, विजयपाल, उदयवीर सिंह, प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार व अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।