Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी में नन्ही बालिकाओं को सिटी मजिस्ट्रेट ने दिए बुलंदी के पंख

एनटीपीसी में नन्ही बालिकाओं को सिटी मजिस्ट्रेट ने दिए बुलंदी के पंख

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा चलाए जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान के समापन के अवसर पर रायबरेली सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने एनटीपीसी ऊंचाहार का दौरा किया। बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम स्थल में पहुंचने पर मानव संसाधन विभाग की प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने उनका स्वागत किया और उन्हें कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान वे बालिका सशक्तिकरण अभियान में प्रतिभाग करने वाली सभी बालिकाओं से मिली और उनके साथ अपने करियर व उससे जुड़े अनुभवों को साझा किया।बालिकाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि कुछ बड़ा पाने का सपना देखा जाए और उसके लिए दृढ़ निश्चय किया जाए। इसके बाद आपका अगला कदम अपनी मंजिल की ओर बढ़ने के लिए होना चाहिए। फिर आपका रास्ता खुद बनता चला जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि एनटीपीसी द्वारा संचालित किया जा रहा यह कार्य निश्चित रूप से ना केवल बालिकाओं के लिए अच्छा अवसर दे रहा है साथ ही साथ अन्य संस्थानों को तथा उद्योगों को ऐसे कार्यक्रम करवाने की प्रेरणा मिल रही है। सिटी मजिस्ट्रेट ने विश्वास व्यक्त किया कि बालिका सशक्तिकरण की दिशा में एनटीपीसी का यह कार्य बालिकाओं के भविष्य के लिए बहुत बड़ा संबल साबित होगा।
नन्ही बालिकाओं ने कार्यक्रम में सीखें आत्मरक्षा के गुरों को उनके सामने प्रदर्शित किया। जिसे देखकर सिटी मजिस्ट्रेट ने उनकी भूरि-भूरि सराहना की। इसी के साथ बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम का समापन हुआ। बालिकाओं को उनके अभिभावकों को सुपूर्द किया गया। एनटीपीसी परिसर में लगातार एक माह तक रहने तथा घर की तरह सुख-सुविधा मिलने से एक ऐसा आत्मीय वातावरण बन गया जिससे बच्चों के विदा होते समय उनकी और पूरे एनटीपीसी परिवार की आंखें नम हो गईं और बहुत भावुक मन से उन्हें विदा किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एसके झा, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, सीएसआर की पूरी टीम समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।