Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों में फैली पबजी की ललक, डांटने पर भागते है घर से

बच्चों में फैली पबजी की ललक, डांटने पर भागते है घर से

कानपुर। पबजी आनलाईन गेम आज की युवा पीढ़ी के साथ साथ कम उर्म के बच्चों के सिर चढ़कर बोल रहा है।जिसके चलते आज की युवा पीढ़ी नई नई बीमारियों से ग्रसित हो रही है। वही यदि बच्चो को गेम खेलने के बीच रोका टोका जाये तो वह गलत कदम उठाते है।मामला बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर निवासी हरिश्चन्द्र शर्मा पुत्र रामचन्द्र शर्मा जिनका तेरह वर्षीय बेटा जो कि कक्षा आठ का छात्र है। बीती 20/6/22 को बिना बताये घर से कही चला गया था।पीड़ित पिता ने बताया कि बेटा आनलाईन गेम का लती है। हर समय मोबाइल मे गेम खेलता रहता था। कुछ दिन पहले उसने जेब मे रखे दो हजार रूपये भी चुराये थे। जिसकी वजह से बच्चे को डाटा भी गया था। जिससे वह घर से नाराज होकर कही चला गया था। जिसकी काफी खोजबीन की गई थी। जिसके बाद बच्चे के न मिलने पर बर्रा थाने मे गुमशुदगी की रिर्पोट कराई।बर्रा इंसपेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि दो दिन बाद खोया हुआ बच्चा स्वतः लौट आया है। बच्चे ने बताया है कि वह पापा की डांट से नाराज होकर घर से चला गया था।और अपने एक देास्त के घर पर रूका था। मामले मे बच्चा जिनके घर पर दो दिन से रूका हुआ था। उन्हे बच्चे केपरिजनों को उसके आने की जानकारी देनी चाहिये थी। यदि पीड़ित पिता की तरफ से कोई शिकायती पत्र दिया जायेगा तो जॉच कर कार्यवाही कि जायेगी।