Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सासनी।पुलिस अधीक्षक हाथरस विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में चल रहे अपराधी धरपकड़ अभियान में कोतवाली सासनी प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव मय एसएसआई कृतपाल सिंह मय हमरा फोर्स के शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे तभी मुखबिर से सूचना मिली की धोखाधड़ी के मामले में जो अपराधी वांछित चल रहा है। वो नानऊ अड्डे पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर तेज कदमों के साथ चलने लगा। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर उसे पकड़ लिया और कोतवाली ले आई जहां उसने पूछताछ में अपना नाम अरविंद कुमार उर्फ बालम पुत्र अजय कुमार निवासी नगला मियां थाना सासनी बताया जो कोतवाली में पंजीकृत मुकदमे में वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है।